The work of Char Dham Project is going on fast. This is the dream project of Prime Minister Narendra Modi. But complaints are being received about the violation of environmental regulations regarding this project. If the Indian Express is to be believed, the head of the Supreme Court panel has raised a big objection. Ravi Chopra, chairman of the High Power Committee appointed by the court, HPC has said that it seems that there is no rule of law in the construction of the project.
चार धाम प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है. लेकिन इस प्रोजेक्ट को लेकर पर्यावरण नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिल रही है. इंडियन एक्सप्रेस की माने तो सुप्रीम कोर्ट पैनल के प्रमुख ने ही बड़ी आपत्ति जताई है. कोर्ट की ओर से नियुक्त उच्चाधिकार समिति यानी एचपीसी के अध्यक्ष रवि चोपड़ा ने कहा है कि ऐसा लगता है कि परियोजना के निर्माण में क़ानून का राज ही नहीं है.
#ChardhamProject #SupremeCourt #oneindiahindi